लॉकडाउन के चलते अवैध शराब की होम डिलीवरी का बढ़ा प्रचलन, कार्रवाई करने में जुटा पुलिस प्रशासन

5/23/2021 9:24:54 AM

गुडग़ांव : प्रदेश सरकार ने प्रदेशवासियों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में लॉकडाउन की घोषणा की हुई है। लॉकडाउन काल में शराब के ठेके सभी प्रदेशों में बंद हैं, लेकिन फिर भी अवैध शराब की बिक्री जारी है। आपदा को भी अवसर बनाकर असामाजिक तत्व अवैध शराब के कारोबार में जुटे हैं। साईबर सिटी में अवैध शराब की होम डिलीवरी का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। हालांकि पुलिस प्रशासन शराब का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर रही है और प्रतिदिन ऐसे लोगों के खिलाफ मामले भी दर्ज कर बेची जा रही अवैध शराब को जब्त भी किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि शराब के ठेके बंद हो जाने के कारण इन अवसरवादी असामाजिक तत्वों ने अवैध शराब बनाने की भट्टियां तक भी लगा दी हैं। जिन पर पुलिस ने कार्यवाही भी की है। जानकारों का कहना है कि अवैध रुप से बिक्री की जाने वाली शराब स्वास्थ्य के प्रति भी हानिकारक सिद्ध हो सकती है। पहले भी अवैध शराब के कारण देश के विभिन्न प्रदेशों में कई घटनाएं घटित होने की जानकारी भी मिलती रही है। आपदा के समय में भी असामाजिक तत्व कमाई के अवसर ढूंढ रहे हैं। इस प्रकार के अनैतिक कार्यों से जिला प्रशासन भी परेशान हो गया है और पुलिस को लॉकडाउन का पालन कराने के साथ-साथ इनसे भी निपटना पड़ रहा है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana