मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ होम गार्ड के जवानों का प्रदर्शन, पुलिस ने हिरासत में लिया

4/27/2018 5:35:09 PM

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): अपनी मांगों को लेकर सैकड़ों की तादाद में होमगार्ड शुक्रवार को चंडीगढ़ के सैक्टर-26 की लाईट पॉइंट पर पहुंचे अौर हरियाणा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जिसके बाद वहां पर पहले से ही मौजूद चंडीगढ़ पुलिस के द्वारा इन होमगार्ड के जवानों पर थोड़ा बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया और इन के खिलाफ 107/151, 151 का मुकदमा दर्ज कर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया।

दो मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे होमगार्ड
अपनी मांगों को ले कर प्रदर्शन कर रहे होमगार्डो ने बताया कि उनकी सिर्फ दो ही मांगें हैं जिसमें पहली मांग है कि उनको 365 दिनों का पूरा काम दिया जाए और दूसरी बिना नोटिस दिए नौकरी बाहर किए गए साथियों को वापस नौकरी पर रखा जाए।

सरकार पर लगाए आरोप
सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार उनसे सिर्फ 89 दिन ही काम करवाती है और उस के बाद उनको मजदूरी करने के लिए छोड़ देती है। सरकार काफी लम्बे समय से उन्हें लॉली पॉप दे रही है और उनके लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। जिस के बाद उन्हें मजबूरन प्रदर्शन करना पड़ रहा है।

Shivam