ट्रैफिक ड्यूटी के दौरान अब खाकी वर्दी नहीं दिखेंगे होमगार्ड जवान, Uniform का रंग हुआ Change

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 06:31 PM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस विभाग में कार्यरत होमगार्ड के जवान अब एक नई ड्रेस में दिखेंगे। इस बारे में एडीजीपी सीएस राव ने दिए निर्देश जारी कर दिए है। जारी निर्देशों के तहत ट्रैफिक पुलिस के साथ जिन होमगार्ड के जवानों की ड्यूटी होंगी उनको भी ट्रैफिक पुलिस की तरह नीली पैंट और सफेद शर्ट पहननी होगी। ट्रैफिक ड्यूटी के दौरान अब होमगार्ड के जवानों को खाकी वर्दी नहीं पहननी होगी।

उसके स्थान पर उनको नीली पैंट और सफेद शर्ट पहनने के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा जल्द ही सरकार से वालंटियरों की भर्ती अनुमति भी ली जा रही है। स्थापना दिवस पर साफ कर दिया गया कि होमगार्ड्स जवानों को ट्रैफिक पुलिस की तरह वर्दी पहननी होगी और फैसले पर फाइनल मुहर लग गई है।

 ट्रैफिक जवानों को पंचकूला मोगीनंद में आयोजित 62वें स्थापना दिवस परेड मार्च के दौरान इस तरह की घोषणा के साथ ही इस बदलाव के बारे में बताया गया। इस दौरान एडीजीपी सीएस राव ने साफ कर दिया कि जो भी जवान ट्रैफिक ड्यूटी पुलिस कर्मियों के साथ ड्यूटी करेंगे, उनको सफेद कमीज और नीली पैंट पहननी होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static