सूत्र: किसान नेताओं को मिली गृहमंत्री अमित शाह की चिट्ठी, आज खत्म हो सकता है आंदोलन!

12/7/2021 5:35:18 PM

सोनीपत(पवन राठी): तीन कृषि कानून रद्द होने के बाद अपनी अन्य मांगों को मनवाने के लिए दिल्ली के बार्डरों पर बैठे किसान आज अपने घर वापिस का ऐलान कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार किसान नेताओं को आज गृहमंत्री अमित शाह की तरफ से एक चिट्ठी मिली है, जिसमें उन्होंने आंदोलन को खत्म करने का आग्रह किया है। ये चिट्ठी मिलने के बाद अब किसान मोर्चा शायद कभी भी घर वापिसी का ऐलान कर सकता है।

गौर रहे कि आज किसान आंदोलन की अगली रणनीति को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की अहम बैठक जारी है। किसानों द्वारा गठित 5 सदस्यीय कमेटी को सरकार की ओर से बातचीत का कोई निमंत्रण नहीं मिला, जिसे लेकर किसानों में रोष है। ऐसे में कमेटी के सभी सदस्यों ने सिंघू बॉर्डर पर आपात बैठक कर रहे हैं। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha