कल हिसार के दौरे पर रहेंगे अमित शाह, जिंदल परिवार ने दिया था विशेष निमंत्रण

punjabkesari.in Sunday, Mar 30, 2025 - 02:08 PM (IST)

डेस्कः महीने के आखिरी दिन यानी 31 मार्च को देश के गृहमंत्री अमित शाह हिसार के दौरे पर रहेंगे। अमित शाह अग्रोहा मेडिकल कालेज में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। वह जिंदल परिवार के विशेष निमंत्रण पर हिसार पहुंच रहे हैं। अमित शाह के भव्य स्वागत की तैयारी की गई है।  

जानकारी के अनुसार, मेडिकल कॉलेज में आ रहे अमित शाह को गुजराती पकवान भी परोसे जाएंगे। पुलिस प्रशासन तैयारियों में लगा है। हेलीपैड पर नील गाय या जंगली जानवर न आएं, इसके लिए पूरे हेलीपैड को चारों तरफ से कवर किया गया है। 4 जिलों की वन्य प्राणी विभाग की टीम को अलर्ट पर रखा गया है और दिन-रात वह मुस्तैदी से लगे हुए हैं। अमित शाह के अलावा मुख्यमंत्री नायब सैनी, पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा, स्वास्थ्य मंत्री आरती राव भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

आईसीयू यूनिट लोकार्पण और पीजी हॉस्टल का करेंगे शिलान्यास

अपने दौरे के दौरान अमित शाह अग्रोहा में आईसीयू यूनिट का लोकार्पण और पीजी हॉस्टल का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा अग्रोहा मेडिकल कालेज परिसर में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का अनावरण भी वह अपने हाथों से करेंगे। बता दें अग्रोहा मेडिकल कालेज में पहले केवल 8 बेड का आइसीयू था। वहीं अब इसे बढ़ाकर 30 बेड का कर दिया गया है। मेडिकल कॉलेज के दौरे को लेकर आज तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहीं 500 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static