गृह मंत्री की पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक खत्म, कहा- हर जिले में बनाए जाएंगे हाईटेक थाने(VIDEO)

11/19/2019 7:09:20 PM

चंडीगढ़/ पंचकूला(धरणी/उमंग): गृहमंत्री अनिल विज ने मंगलवार को सेक्टर 6 पंचकूला स्थित पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों की बैठक ली। इस मौके गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि आज उनकी पुलिस डिपार्टमेंट के साथ पहली बैठक हुई। उन्होंने कहा कि पुलिस आला अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारियों और रिपोर्ट से पूरी तरह संतुष्ट हूं। गृहमंत्री ने हरियाणा पुलिस के मॉर्डनाइजेशन को अहम बताया।



अनिल विज ने टीवी सीरियल सीआईडी जैसा थाना हर जिले में होने की बात कही। उन्होंने कहा कि लेटेस्ट इक्विपमेंट्स के साथ हमारी पुलिस फोर्स को अत्य आधुनिक किया जाए। गृहमंत्री ने फोरेंसिक लैब में लंबित केसों की संख्या घटने को भी बड़ी उपलब्धि बताया। नशे, अवैध शराब, जुआ, मेडिकल नशा व सट्टे पर तुरंत प्रभाव से पुलिस विभाग को प्रहार करने के आदेश दिए। बैठक में पुलिस धिकारियों की ओर से अपनी अपनी ब्रांच की प्रेजेंटेशन दिखाई गई। इस दौरान गृह मंत्री अनिल विज द्वारा पुलिस महकमे की पूरी रिपोर्ट खंगाली गई। 

Edited By

vinod kumar