कृषि अध्यादेशों के विरोध में किसान कल करेंगे रोड जाम, हरियाणा के गृह मंत्री ने की ये अपील

9/19/2020 7:16:39 PM

अंबाला (अमन कपूर): केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि विधेयकों को लेकर हरियाणा में किसानों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। पूरे प्रदेश में किसान उग्र होकर इन अध्यादेशों का विरोध कर रहे हैं। प्रदेश में धरने प्रदर्शन के बाद अब किसान कल यानि रविवार को रोड जाम करेंगे। इसको लेकर प्रदेश सरकार की भी मुश्किल बढ़ने वाली हैं। 

इसी बीच हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने सरकार के पुख्ता इंतजामों का दावा करने के साथ साथ किसानों से अपील की है कि, अगर वह विपक्षी दलों के गुमराह करने पर आंदोलन करना चाहते हैं तो करें क्योंकि हिंदुस्तान आजाद देश है। वो विरोध कर सकते हैं लेकिन हम सभी किसान संगठनों से अपील करने चाहते हैं कि वो विरोध करें, धरने दें जलूस निकालें, लेकिन किसी भी सूरत में वो नेशनल हाइवे को बंद न करें। विज ने कहा कि देश में महामारी फैली हुई है, कोई मरीज लेकर जाए या दवाई लानी हो तो उस रास्ते में व्यवधान मत डालें।

vinod kumar