गृह मंत्री विज ने घेरी पंजाब सरकार, प्रवासियों से भी की अपील- पैदल या साईकिल से न जाएं कहीं

5/9/2020 4:54:15 PM

अंबाला(अमन)- प्रवासी मजदूरों को पंजाब से विभिन्न रास्तों के जरिये हरियाणा में जारी है   जिसके कारण अंबाला में अब सड़कों पर प्रवासी मजदूरों का दिखना आम हो गया है। ऐसे में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पंजाब सरकार पर वार किया और कहा कि प्रवासी मजदूरों को पंजाब सरकार को हरियाणा में धक्का नहीं मारना चाहिए था। विज ने यह भी बताया कि प्रवासी मजदूरों के लिए फिर से अंबाला में शेल्टर होम बनाने के आदेश दे दिए हैं और मजदूरों को भेजने का भी इंतजाम किया जायेगा । इस दौरान अनिल विज ने प्रवासी श्रमिको से अपील भी की कि वे पैदल या साईकिल से न जाए सरकार उनके लिए व्यवस्था कर रही है। 

हरियाणा में आने के लिए भी करीब 1 लाख प्रवासियों ने रजिस्ट्रेशन किया है और जाने वाले करीब 8 लाख लोग है। इस पर अनिल विज ने कहा जिन लोगो ने हरियाणा में आने के लिए अप्लाई किया है जैसे ही वहां से NOC मिल जाएगी उन्हें आने दिया जाएगा जाने के लिए 8 लाख लोगो ने आवेदन किया है उनके लिए भी प्रबंध किया जायेगा। 

Isha