सोनाली फौगाट की मौत मामले में होनी चाहिए उच्च स्तरीय जांच: गृह मंत्री विज

8/25/2022 7:39:36 PM

चडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि भाजपा नेता सोनाली फौगाट की मौत मामले में उच्चस्तरीय जांच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी सच्चाई है, वह जांच में सामने आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सोनाली फौगाट मौत के मामले में उनके परिवार ने कई संगीन आरोप लगाए हैं। इसलिए इन आरोपों की उच्चस्तरीय जांच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवार की बात मानी जानी चाहिए, ताकि मामले में जो भी सत्य है वह सामने आ सके। उन्होंने कहा कि गोवा सरकार को सोनाली फोगाट के परिवार की मांग को मानना चाहिए।

 

सीएम मनोहर लाल ने भी सीबीआई जांच पर विचार करने की कही बात

 

भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट की रहस्यमयी मौत के मामले में परिवार के आरोप और विपक्ष द्वारा सीबीआई जांच की मांग के बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सोनाली के परिवार वाले लिखित में दें तो सीबीआई जांच के आदेश भी जारी कर देंगे। उन्होंने बताया कि सोनाली फोगाट की मौत के बाद उन्होंने गोवा के मुख्यमंत्री व पुलिस अधिकारियों से बातचीत की है। सीएम ने कहा कि गोवा सरकार ने सोनाली फोगाट के परिवार के लोगों की मांग पर दिवंगत सोनाली के विसरे की दो जगह जांच करवाने का फैसला किया है। बिसरे की एक जांच गोवा में और दूसरी जांच एफएसएल चंडीगढ़ में होगी।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Gourav Chouhan