भूखे-प्यासे घंटों ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों पर गृह मंत्री विज मेहरबान, सुनाए यह आदेश

1/16/2023 10:32:53 PM

अंबाला(अमन) : हरियाणा में वीआईपी ड्यूटी,  आंदोलन या किसी भी आपातकालीन स्तिथी में घंटो सड़को पर खड़े रहकर ड्यूटी करने वाले हरियाणा पुलिस के जवानों को गृह मंत्री अनिल विज ने बड़ी राहत दी है। उन्होंने गृह विभाग को एक पत्र लिखकर आदेश दिए हैं कि पुलिसकर्मी की ड्यूटी जहां भी लगाई जाती है, उन्हें वहीं खाना मुहैया करवाया जाए।

 

विज के आदेश से पुलिसकर्मियों को मिली बड़ी राहत

 

दरअसल ऐसी स्तिथियों में अक्सर देखा जाता है कि जवानों को न तो कुछ खाने को मिलता है और न ही कुछ पीने को मिलता है। पुलिस के जवानों को पूरा दिन भूखे प्यासे ड्यूटी पर तैनात रहना पड़ता है। जाहिर तौर पर गृह मंत्री के इस आदेश के बाद ऐसे पुलिस कर्मियों को बड़ी राहत मिलेगी। अनिल विज ने बाकायद गृह विभाग को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने पुलिस कर्मियों को ड्यूटी वाली जगह पर ही खाना पहुंचाने के आदेश जारी किए हैं। विज ने कहा कि पुलिस कर्मियों को खाना मुहैया करवाने के लिए जिस भी इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत होगी, वह सब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि खाने के टिफ़िन खरीदने से लेकर डिलीवरी के लिए इस्तेमाल होने वाली वैन तक सबकुछ उपलब्ध करवाया जाएगा। 

 

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)         

Content Writer

Gourav Chouhan