गृह मंत्री विज ने तबलीगियों को दी चेतावनी- ''8 अप्रैल तक सरेंडर करें नहीं तो...''

4/7/2020 12:20:40 AM

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने तबलीगियों को चेतावनी दी है कि वे 8 अप्रैल शाम 5 बजे तक प्रशासन के पास सरेंडर कर दे नहीं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आने वाले दिनों में मुस्तैदी बढ़ाएगी ताकि लोग घरों से बाहर न आए, अभी तक 2151 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। अफवाह फैलाने के आरोप में 53 केस दर्ज हो चुके हैं।

अनिल विज ने कहा कि तबलीगियों की कुल संख्या बढ़ कर 1526 हो गई है सबसे ज्यादा नूंह में हैं, जो हरियाणा में कोरोना का हॉट-स्पॉट बन चुका है। 1526 कुल तबलीगी अभी तक मिले हैं, नूंह में 678, यमुनानगर में 231, फरीदाबाद में 136, पंचकुला में 117, पानीपत में 94 और विदेशी तबलीगी 107 हैं।

विज ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान 5778 वॉयलेशन के मामले दर्ज किए गए। 1509 एफआईआर दर्ज की गई। 2151 लोग गिरफ्तार किए गए। 6251 वाहन जब्त किए गए और पुलिस ने 8 करोड़ का फाइन जमा किया है।

विज ने कहा कि तबलीगी 1 मार्च के बाद हरियाणा में आए उनके टेस्ट किए जा रहे हैं, सभी तबलीगियों के टेस्ट करवाने का फैसला किया है। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के कुल 87 मामले मिले, जिनमें 15 डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब प्रदेश में एक्टिव पॉजिटिव केस 70 है, जिनमें से 40 तबलीगी हैं। 2 कोरोना पॉजिटिव की मौत हो चुकी है। हरियाणा में जारी एंट्री पास पर विज ने कहा कि निजी वाहनों को पास जारी नहीं हो सकते। जारी हो चुके गलत पासों की समीक्षा होगी, जिन्हें रद्द किया जाएगा।

Shivam