किसने रची गरीब का आशियाना उजाड़ने की साजिश

1/21/2017 5:01:16 PM

गुहला-चीका (गोयल):धानक बस्ती में एक गरीब मजदूर सुनील कुमार का मकान मार्कीट कमेटी द्वारा गिरा देने के मामले में आज नया मोड़ आ गया है क्योंकि इसके पीछे सी.एम. विंडो की शिकायत पर एक गरीब व्यक्ति का आशियाना उजाड़ देने के मामले का भंडाफोड़ हो गया है। उक्त कार्रवाई को स्थानीय नगरपालिका की राजनीति से भी जोड़कर भी देखा जा रहा है जिसमें मार्कीट कमेटी के अधिकारियों को राजनीतिक शतरंज का एक मोहरा बनाकर राजनीतिक चाल चली गई है जिसमें पहली बाजी में तो विरोधियों को जीत होती हासिल हो रही है परंतु शतरंज की अंतिम बाजी कौन जीतेगा इसको लेकर कई प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं।

सवाल उठ रहा है कि जब पूरी बस्ती ही अवैध है तो फिर एक व्यक्ति को टारगेट बनाकर उक्त कार्रवाई क्यों की गई। क्या मार्कीट कमेटी के अधिकारियों पर कोई राजनीतिक दबाव था जिसके चलते न केवल उन्होंने एक ही मकान धराशायी किया अलबत्ता मकान ढहाने को सायं का वह समय चुना जब घर के सभी लोग मजदूरी पर गए हुए हों और जब वे वापस आकर मंजर देखें तो उन्हें यह अहसास हो कि सत्तापक्ष के किसी नेता का विरोध करना कितना हानिकारक साबित हो सकता है। दरअसल हुआ भी ऐसा ही कि जब प्रभावित सुनील कुमार अपने परिवार सहित दिहाड़ी करके वापस लौटा तो मकान के स्थान पर मलवा देख बेहोश हो गया और जब उसे होश आया तो पता चला कि बेदर्द प्रशासन ने यह भी नहीं देखा कि जनवरी माह की सर्द रात में वे अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ कैसे रात बिताएंगे।