ड्यूटी लगवाने के नाम पर रिश्वत की डिमांड करता था होमगार्ड कंपनी कमांडर, विजिलेंस ने रंगे हाथ किया काबू

1/6/2023 3:25:55 PM

कैथल(जयपाल): भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए विजिलेंस टीम ने कैथल में एक होमगार्ड कंपनी कमांडर को 5 हजार रुपए रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी जॉब एक्सटेंशन के नाम पर रिश्वत की डिमांड कर रहा था। होमगार्ड की शिकायत पर अंबाला विजिलेंस टीम ने होमगार्ड कंपनी कमांडर रघुवीर कुंडू को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।

 

शिकायत मिलने के बाद अंबाला विजिलेंस ने की गिरफ्तारी

 

अंबाला विजिलेंस अधिकारी सूबे सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें शिकायतें मिली थी कि कैथल में होमगार्ड कंपनी कमांडर ड्यूटी लगाने और नौकरी में एक्सटेंशन देने के नाम पर रिश्वत की मांग रहा है। इस शिकायत पर उन्होंने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए योजनाबद्ध तरीके से शिकायतकर्ता को रिश्वत के रुपयों के साथ आरोपी के दफ्तर में भेजा। जैसे ही आरोपी ने रिश्वत के रूपए लिए तो विजिलेंस टीम ने उसे काबू कर लिया। विजिलेंस अधिकारी ने बताया कि आरोपी पहले भी कई लोगों से रिश्वत की डिमांड कर चुका है। उन्होंने कहा कि आरोपी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     

Content Writer

Gourav Chouhan