ईडी की जांच रुकवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंची हनीप्रीत

4/12/2019 6:14:05 PM

नई दिल्ली(कमल कांसल): डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम की राजदार हनीप्रीत ने उसके खिलाफ चल रही ईडी की जांच को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। ईडी जांच रोकने के लिए हनीप्रीत द्वारा दी गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करने के लिए दो हफ्ते बाद का समय दिया है।

गौरतलब है कि ईडी की जांच में सामने आया था कि राजस्थान में 30 एकड़ , हरियाणा में 105 एकड़, उत्तरप्रदेश में 15 एकड़ और उत्तराखंड में 19 एकड़ प्रॉपर्टी को पिछले कुछ सालों में लिया गया है। इसके अलावा यूएस सहित कई जगहों पर बने आश्रमों की जमीन को भी खरीदा गया। ईडी अब जांच कर रही है कि विदेशों में ली गई प्रॉपर्टी के लिए फंड कहां से आया है।

बता दें कि डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम साध्वियों से यौन शोषण के मामले में 20 साल की सजा काट रहा है। हनीप्रीत भी पंचकूला में दंगा करवाने के आरोप में इस समय अंबाला जेल में बंद है, जिसपर राजद्रोह का भी आरोप है।

Shivam