बुजुर्ग को हनीट्रैप में फांसकर लूटे 5 लाख रुपए, महिला सहित 3 गिरफ्तार(video)

5/10/2018 10:06:49 AM

कैथल(ब्यूरो): आपराधिक षड्यंत्र रचते हुए करीब 65 वर्षीय सम्मानित नागरिक को हनीट्रैप में फांसकर योजनाबद्ध तरीके द्वारा 5 लाख रुपए नकदी हड़पने के मामले में सी.आई.ए.-2 पुलिस द्वारा की गई तत्पर कार्रवाई के दौरान एक महिला सहित 3 आरोपी दबिश देते हुए गिरफ्तार कर लिए। महिला के कब्जे से एक लाख रुपए नकदी तथा शेष 2 आरोपियों को पुलिस जाल में फांसने के लिए प्रयुक्त की गई 40 हजार रुपए नकदी सहित कुल 1.40 लाख रुपए नकदी तथा 2 मोबाइल फोन बरामद कर लिए गए। वारदात में लिप्त 2 अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी तथा शेष नकदी की बरामदगी के लिए दो आरोपियों का 9 मई को न्यायालय से 11 मई तक 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया। 

यूं फंसाया जाल में
एस.पी. आस्था मोदी ने बताया कि बिजली निगम से वर्ष 2012 के दौरान रिटायर्ड हुए शहर के करीब 65 वर्षीय एक प्रतिष्ठित नागरिक की शिकायत पर 8 मई को थाना सिविल लाईन में मामला दर्ज किया गयआ। जिसके तहत हरीगढ़ किंगन में उसकी रिश्तेदारी होने के नाते उसी गांव निवासी लगभग 75 वर्षीय शमशेर सिंह नामक व्यक्ति से जान पहचान हो गई। जिसने करीब एक वर्ष 6 माह पूर्व उससे 30,000 रुपए उधारी लिए थे। इसके बाद करीब एक वर्ष पूर्व उपरोक्त शमशेर सिंह निवासी हरीगढ़ किंगन ने उससे अर्जुन नगर कैथल निवासी एक महिला को भी 80,000  रुपए एक रुपया सैंकड़ा की ब्याज दर पर उधारी दिलवा दिए। पैसे का तकाजा करने पर उपरोक्त दोनों शीघ्र नकदी लौटाने का आश्वासन देते रहे। 29 अप्रैल को कैथल में उसके पास शमशेर आया तथा कहने लगा कि आपकी पुत्रवधू का दुर्भाग्य से गर्भपात हो चुका है, 30 अप्रैल को पूर्णिमा के अवसर पर हरिद्वार चलो, जहां पाठ करवाने से ओपरी पराई सहित सभी क्लेश कट जाएंगे, तो वह उसके बहकावे में आ गया। निर्धारित तिथि पर जब वह बस अड्डा कैथल पर पहुंचा तो शमशेर के साथ 2 औरतें भी थी, जिनके बारे में उसने बताया कि वे भी पाठ करवाने हरिद्वार जा रही हैं। 

तीनों द्वारा शाम के समय हरिद्वार के किसी सत्संग भवन में कमरा बुक करवाया गया, तथा तीनों उसी कमरे में रुक गए। रात के समय शमशेर द्वारा दिया दूध का गिलास पीने उपरांत उसको नशा होने लगा तथा आरोप अनुसार शमशेर द्वारा एक औरत के साथ व्याभिचार किया गया। अगली सुबह शमशेर ने बताया कि उसका दोस्त कुलदीप उर्फ दीप गाड़ी लेकर आया हुआ है उसी में वापस चलेंगे। हरिद्वार बस स्टैंड पर उनको कुलदीप व सोनू नामक युवक मिले जिन्होंने उसके साथ मारपीट करते हुए जबरन उसका मोबाइल फोन छीन लिया, तथा एक औरत का अपनी रिश्तेदार बताते हुए आरोप लगाने लगे कि तुमने महिलाओं के साथ जबरन दुराचार किया है। औरतों को हरिद्वार क्यों लाए हो। हरिद्वार से सभी पेहवा पहुंच गए, जहां आरोपी उससे 20 लाख रुपए की मांग करने लगे, 3 घंटे में 5 लाख देने तथा शेष रुपए 8 मई तक देने की कहते हुए 12 लाख की मांग पर अड़ गए, अन्यथा महिला का मैडीकल करवा कर रेप मामले में फंसाने की धमकी देने लगे। बेईज्जत के डर कारण बुजुर्ग ने जैसे तैसे प्रबंध करके कुलदीप व उनके साथियों को 1 मई के दिन 5 लाख रुपए दिए तो आरोपियों द्वारा उससे जबरन प्रोनोट लिखवाया गया कि सोनू को कर्ज के 5 लाख रुपए अदा कर दिए व शेष कर्ज वह 8 मई तक अदा कर देगा। अगले दिन से ही आरोपियों के धमकी भरे फोन आने शुरु हो गए कि वह शेष कर्ज को शीघ्र अदा कर दे। 

इस तरह आए आरोपी पकड़ में 
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 8 मई को मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही सी.आई.ए.-2 पुलिस को मामले का पटाक्षेप करने के आदेश दिए गए। क्राइम ब्रांच -2 प्रभारी सब-इंस्पैक्टर सत्यवान की अगुवाई में सहायक उप-निरीक्षक सत्यवान सिंह तथा उसकी टीम द्वारा 40,000 नकदी चिंहित करते हुए मुदई को दी गई तथा सीवन चौक कैथल स्थित एक चाय की दुकान में नकदी प्राप्त करने आए हुए आरोपियों के पास भेजते हुए हिदायत दी गई कि नकदी सौंपते ही वह मौका पर छिपी हुई पुलिस को विशेष संकेत देकर सूचित करे। संकेत विशेष प्राप्त होते ही पुलिस द्वारा दबिश दी गई तथा आरोपी शमशेर हाल निवासी सिरटा रोड कैथल व कुलदीप उर्फ दीप निवासी ब्रह्मपुरी प्लॉट गांव रुहां जिला कुरुक्षेत्र हाल निवासी सिरटा रोड कैथल को काबू कर लिया। दोनों आरोपियों की तलाशी के दौरान ए.एस.आई. सत्यवान द्वारा उनके कब्जे से चिन्हित की गई 20-20 हजार नकदी व एक-एक मोबाइल फोन बरामद कर लिया जिनको धमकी देने में प्रयुक्त किया था। 

आरोपियों से पूछताछ के दौरान सी.आई.ए.-2 पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई तहत महिला पुलिस को साथ लेकर 9 मई को अर्जुन नगर में दबिश देते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके कब्जे से उसके हिस्से आई 1 लाख रुपए नकदी बरामद कर ली गई। पूछताछ के दौरान वारदात में लिप्त दूसरी महिला व पुरुष की समुचित पहचान कर ली गई है। तीनों आरोपी 9 मई को अदालत में पेश कर दिए जहां से महिला को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत तथा शेष दोनों आरोपियों का 2 दिन के लिए रिमांड हासिल किया गया है, जिनसे व्यापक पूछताछ की जा रही है।  

Nisha Bhardwaj