अम्बाला में ऑनर किलिंग : चरित्र पर शक के चलते पिता ने की बेटी की हत्या

11/24/2018 10:36:44 AM

अम्बाला(मुकेश): अंबाला के गांव जनसूई में एक ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने सम्मान की खातिर अपनी 18 वर्षीय पुत्री की हत्या कर दी। मामले की किसी को भनक न लगे इसके लिए पिता ने अंतिम संस्कार भी करवा दिया। पुलिस ने मृतका मनप्रीत कौर के मामा रामदास निवासी गांव बेरथला, बाबैन जिला कुरुक्षेत्र की शिकायत पर मृतका के पिता निहाल चंद उर्फ  पप्पी के खिलाफ  हत्या व शव को खुर्दबुर्द करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। 

आरोपी पिता को आज अदालत में पेश करने के बाद पुलिस रिमांड पर लिया गया, जहां उससे पूछताछ जारी है। मामा रामदास ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन सुखविंद्र कौर की शादी करीब 20 साल पहले निहाल चन्द उर्फ पप्पी से हुई थी। सुखविंद्र कौर के पास एक लड़की मनप्रीत कौर व डेढ़ वर्षीय पुत्र हरप्रीत सिंह है। निहाल चंद व सुखविंद्र कौर में विवाद रहता था। इसी कारण सुखविंद्र कौर कई साल अपने मायके बेरथला रही थी। करीब 5 साल पहले पंचायती समाधान के बाद निहाल चंद व सुखविंद्र कौर साथ रहने लगे और उनके बच्चे भी साथ थे।

6 नवम्बर को वह अपनी भांजी मनप्रीत कौर को अपने घर बेरथला ले गया था। 21 नवम्बर को उसका पिता निहाल चंद बेरथला आकर अपनी पुत्री को वापस ले गया। गत दिवस 22 नवम्बर को सुबह रामदास को उसकी बहन ने फोन पर सूचना दी कि मनप्रीत कौर की अचानक मृत्यु हो गई है। इसके बाद रामदास सुबह करीब 8 बजे जनसुई पहुंचा तो पता चला कि मनप्रीत कौर का अंतिम संस्कार तड़के करीब 5 बजे किया जा चुका था। 

Rakhi Yadav