बिजली मामले में अपनी राजनीतिक जमीन बचाने की कोशिश में हुडडा व रणदीप : प्रवीण अत्रे

punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 04:49 PM (IST)

चंडीगढ़( चंद्र शेखर धरणी ): हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सैनी के मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा, राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला द्वारा बिजली को लेकर नायब सरकार पर लगाए गए आरोपों पर उक्त दोनों नेताओं पर करारा हमला बोलते हुए कहा की रणदीप सुरजेवाला मात्र झूठ और भ्रम की राजनीति करके प्रदेश की जनता को भ्रमित करने का काम करते है। ये प्रदेश की जनता द्वारा  नकारे गए लोग हैं।जबकि सच्चाई इससे उल्ट है उन्होंने आंकड़ों के आधार पर 2014 से अब तक भारतीय जनता पार्टी द्वारा बिजली सुधार के किए गए कार्यों पर विस्तार पूर्वक  बताया । 

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने  बिजली का आधारभूत ढांचा मजबूत किया
अत्रे ने बताया 2014 से पहले लोग बिजली के लिए तरसते थे ।जहां लोगों गर्मी से हाल बेहाल रहता था वहीं लोगों को खाना खाने के समय भी बिजली नसीब नहीं हो पाती थी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 2014 के बाद  प्रदेश की सत्ता संभालते ही बिजली के लाइन लॉस को 31% से  13% पर लेकर आए। उनके कार्यकाल में एक करोड़ 60 लाख एलईडी बल्ब 2:15 लाख एलइडी ट्यूब व 61 000 पंख लोगों को वितरित किए गए। इसके अलावा 1. 93 हजार नए  ट्रांसफार्मर और धरतीपुत्र  किसान को और अधिक समृद्ध बनने के लिए 52000 नलकूप कनेक्शन भी दिए गए।

प्रदेश के 6हजार गांव में 24 घंटे दी जा रही है बिजली
उन्होंने बताया कि जो कांग्रेसी प्रदेश की नायब सरकार पर  बिजली महंगी करने का आरोप लगा रहे हैं । कांग्रेस के समय में बिजली पर लगने वाले चार्ज कम कर आमजन पर लगने वाला प्रतिमाह 115 रुपए चार्ज भी भाजपा सरकार द्वारा माफ किया गया है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व 25 यूनिट बिजली खर्च करने पर  68 रुपए देने होते थे ।जिन्हें भाजपा सरकार द्वारा घटाते हुए 55 किया गया। इसी प्रकार 50 यूनिट पर 115 रुपए अब 110, 100 यूनिट पर लगने वाले 378 को 245 159 यूनिट पर 603 अब 443, 200 यूनिट पर 828 अब 705, 250 यूनिट पर 1053 अब 968 , 300 यूनिट पर पहले 1316 रुपए चार्ज देना पड़ता था जिसे घटाकर  1230 रुपए करते हुए प्रदेश की जनता को बड़ी राहत देने का काम किया है।

किसी भी प्रकार की मौसमी स्थिति से निपटने के लिए प्रदेश बिजली मामले में आत्मनिर्भर
अत्रे ने बताया कि सरकार द्वारा किए गए  उपरोक्त प्रयासों से 400 मेगावाट बिजली की बचत की जा रही है। इसके अलावा वर्तमान में हरियाणा प्रांत में बिजली की उत्पादकता डिमांड के बराबर है। यही नहीं हरियाणा प्रदेश बिजली के मामले में सरप्लस भी है और आने वाले समय में अधिक गर्मी पड़ने पर बिजली की डिमांड बढ़ने पर भी प्रदेश की बिजली पूर्ति करने में  प्रदेश की नायब सरकार पूर्ण रूप से सक्षम है।

 

नायब सैनी भी बता चुके हैं सुरजेवाला को ट्वीट मास्टर
उन्होंने कहा कि  सुरजेवाला आए दिन प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए ट्वीट करते रहते हैं। जिसको लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी भी उन्हें ट्वीट मास्टर का चुके हैं। क्योंकि जनता द्वारा यह लोग निकल गए हैं अब इनके पास किसी प्रकार का कोई काम नहीं है यह मैं अपना राजनीतिक अस्तित्व बचाने के लिए आए दिन कोई ना कोई झूठ एजेंडा चला कर खुद को राजनीतिक तौर पर जिंदा रखने की कोशिश कर रहे हैं।

14 तारीख को प्रधानमंत्री देंगे प्रदेश को बिजली की एक और बड़ी सौगात
उन्होंने बताया कि प्रदेश की नायब सरकार व प्रदेश वासियों के लिए के लिए आने वाला 14 तारीख का दिन एक और बड़ी सौगात लेकर आएगा। जिसमें देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यमुनानगर में 800 मेगावाट के बिजली प्लांट लगाने की नींव रखेंगे। जो की ऊर्जा के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static