8 घंटे की पूछताछ के बाद ED दफ्तर से बाहर निकले हुड्डा, प्राइवेट बिल्डरों को फायदा पहुंचाने का है आरोप

1/17/2024 8:28:36 PM

दिल्ली(कमल कंसल): हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंदर सिंह हुड्डा से बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 2004-07 के दौरान मानेसर में भूमि अधिग्रहण में कथित अनियमितताओं को लेकर धन शोधन मामले में पूछताछ की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। हुड्डा से ईडी की पूछताछ करीब 8 घंटे तक चली। हलांकि ईडी दफ्तर से पूछताछ के बाद हुड्डा बाहर निकले। इस दौरान पत्रकारों ने उनसे बातचीत करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने किसी भी बातचीत नहीं की।

उन्होंने बताया कि एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत हुड्डा (76) का बयान दर्ज किया। ईडी की यह जांच वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और नौकरशाहों की कथित तौर पर मिलीभगत से 2004 और 2007 के बीच हरियाणा के मानेसर में भूमि के अवैध रूप से अधिग्रहण से संबंधित है। भूमि अधिग्रहण के इस मामले में कई किसानों और भूमि मालिकों ने आरोप लगाया था कि उनके साथ लगभग 1,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई है। एजेंसी ने हरियाणा पुलिस के की एक प्राथमिकी के आधार पर सितंबर, 2016 में कथित भूमि घोटाले में पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया था। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) भी इस मामले में जांच कर रहा है।  

 (हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Saurabh Pal