हुड्डा ने सरकार द्वारा सिख इतिहास से छेड़छाड़ करने पर जताया एतराज

11/18/2018 10:17:34 AM

चंडीगढ़ (बंसल): पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिह हुड्डा ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर सिख इतिहास से छेड़छाड़ करने और गलत ढंग से पेश करने पर सख्त एतराज जताया है। सिख धर्म के इतिहास का हरियाणा के साथ बहुत ही गहरा संबंध है और प्रदेश सिखों के इतिहास के बहुत सारे सुनहरी पन्ने संजोय हुए है। सिख धर्म के 10 गुरु साहिबानों ने हरियाणा की धरती को अपने पवित्र चरण कमलों से कृतार्थ किया है, पर भाजपा सरकार सिख धर्म के इतिहास के अंदर सीधी दखलअंदाजी कर रही है। सरकार वीर योद्धा बाबा बंदा सिंह बहादुर बारे सिखों की भावना से खिलवाड़ कर रही है जिसे किसी भी दृष्टि से उचित नहीं कहा जा सकता। 

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पानीपत में एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बाबा बंदा सिंह बहादुर का नाम बदल कर गलत मिसाल पेश की है। खेद की बात यह है कि मुख्यमंत्री ने सिख समुदाय के तीखे विरोध को नजरअंदाज किया। बाद में सिखों के एक प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री ने यह आश्वासन दिया कि पानीपत में की गई सारी घोषणाएं बाबा बंदा सिंह बहादुर के नाम होंगी परंतु मुख्यमंत्री बाद में अपनी बात से मुकर गए। इससे सिख इतिहास धूमिल हुआ है क्योंकि सिख इतिहास के दस्तावेजों में किसी और का नाम नहीं बल्कि केवल बाबा बंदा सिंह बहादुर का नाम ही आया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज ही उनसे सिखों का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल मिला और इस विषय में पूरी जानकारी दी। 

Deepak Paul