अग्निपथ योजना पर बवाल, हुड्डा पिता-पुत्र ने उठाई मांग, सरकार फैसला ले वापिस

6/16/2022 4:20:49 PM

दिल्ली(कमल): अग्निपथ योजना को लेकर एक ओर जहां सरकार फायदे बताने में जुटी है तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष सरकार पर इस मुद्दे को लेकर हमलावर है। इस मामले को लेकर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि मैं खुद सैनिक स्कूल का छात्र रहा हूं और ये पॉलिसी गलत है। उन्होंने कहा कि सरकार की अग्निपथ योजना ना तो देश के हित में और ना ही युवाओं के हित में है।

इस पॉलिसी के हिसाब से युवा 21 या 25 साल की उम्र में जाकर के रिटायर हो जाएगा फिर क्या करेंगे। उन्होंने कहा कि यह पॉलिसी छोटे देशों के लिए ठीक है लेकिन भारत जैसे देश के लिए सही नहीं है।

वहीं दीपेंद्र हुड्डा ने भी भर्ती योजना को लेकर सरकार पर जुबानी हमला बोला और कहा कि वो इस मामले को लेकर रक्षा मंत्री को पत्र भेज रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं के भविष्य के साथ ना खेले और हरियाणा में युवा निराश हो रहा है। दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार के इस योजना को गलत कदम बताया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Vivek Rai