''नौकरियां नहीं मिलने के कारण प्रदेश बेरोजगारी में टॉप पर'', हुड्डा ने सरकार पर जमकर साधा निशाना
punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 03:10 PM (IST)
जींद (अमनदीप पिलानिया) : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी सरकार पर ज़ोरदार हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने हर साल 2 लाख नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन अब तक नौकरियां नहीं दे पाईं। इससे कारण ही हरियाणा आज बेरोजगारी में नंबर-1 पर पहुंच गया है।
लाडो लक्ष्मी योजना पर हुड्डा ने कहा कि यह योजना सिर्फ हरियाणा की महिलाओं के साथ मजाक किया गया है। सभी महिलाओं को 2100 रुपये देने का वादा था, लेकिन बाद में गरीबी रेखा (बीपीएल) की शर्त लगा दी गई। पहले 1.80 लाख परिवारों के दायरे की बात हुई, फिर योजना सिर्फ़ 1 लाख परिवारों तक सीमित कर दी गई।
पूर्व मुख्यमंत्री ने गृह मंत्रालय के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में हरियाणा सुरक्षित था, लेकिन अब अपराध चरम पर है। हाल ही में कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल हत्याकांड का ज़िक्र करते हुए उन्होंने एसआईटी जांच की मांग की। बुधवार को नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा लक्ष्य मिल्क प्लांट के मालिक बलजीत रेढू की बेटी की शादी में पहुंचे थे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)