134ए को लेकर सतबीर हुड्डा ने सरकार को लिया आड़े हाथ

7/21/2017 2:42:23 PM

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरनी):हरियाणा में नियम 134 ए के तहत गरीब बच्चों के दाखिले का मामला गरमाने लगा है। इसी को लेकर दो जमा पांच मुद्दे जन आंदोलन के अध्यक्ष सतबीर हुड्डा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्रियों, नेताओं के स्कूलों की बसों में गरीब बच्चों को चढ़ने नहीं दिया जाता। स्कूल में बच्चे बस फीस देने को तैयार हैं परन्तु फिर भी उन्हें बिठाया नहीं जाता। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में आर.टी.ई एक्ट के तरह एक भी बच्चा दाखिल नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि जितनी भी शिक्षा मिल रही है वो नियम संशोधन के तरह मिल रही है। आर.टी.ई एक्ट जीरो हे गई है। 

उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग ने 2 गड़बड़ की 55 प्रतिशत न्यनतम अंक का मापदंड गलत कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट का केस हाईकोर्ट में डाला है और 33 प्रतिशत अंकों को न्यूनतम रखने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंन गरीब बच्चों के लिए फीस माफ करने की भी मांग रखी है।