डेरे से कभी नहीं की सौदेबाजी:हुड्डा

9/6/2017 8:40:57 AM

जुलाना/रोहतक (दीपक भारद्वाज):पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि उन्होंने कभी डेरे से सौदेबाजी नहीं की। कांग्रेस के शासनकाल के दौरान ही डेरा प्रमुख को चार्जशीट किया गया था। इस मामले में यदि सरकार की नीयत ठीक होती तो पंचकूला जैसी घटना नहीं होती। उन्होंने भाजपा सरकार बिल्कुल अनुभवहीन है और आज तक किसानों के लिए कोई भी हितकारी फैसले नहीं लिए। इस कारण भाजपा सरकार अपने सभी वायदों में फैल है। 

पंचकूला में पिछले दिनों हुई हिंसा में मौत की सरकार जिम्मेदार हैं। प्रदेश सरकार मात्र लोगों को बरगलाने का काम करती है। कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी होने की बात की गई तो उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस पार्टी में किसी प्रकार की कोई गुटबाजी नहीं है। हुड्डा ने यह भी स्पष्ट किया कि सिरसा में डेरे से उनका कोई संबंध नहीं है और न ही वे वहां पर कभी गए हैं। सरकार को मृतकों के परिजनों को कहीं से भी रिकवरी करवाकर मुआवजा देना चाहिए और इसमें कोई संदेह नहीं है कि 2019 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी।