''हुड्‌डा का वादा सोनीपत के साथ खरखौदा में बजेगी मेट्रो की सीटी''

5/4/2019 8:45:51 PM

सोनीपत (ब्यूरो): हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने हरियाणवीं अंदाज में लोगों के बीच अपनी बात रखी। उन्होंने फरमाणा गांव से रोड शो की शुरूआत करते हुए कहा कि थारी एक वोट दो काम करेगी। एमपी बणके दिल्ली जाऊंगा और फिर चंडीगढ़ में थारी चौधरी लाकर दूंगा। इस वोट के महत्व को समझने की जरूरत है। एक वोट से दो काम बणेगें। साथ ही हुड्‌डा ने दावा किया सोनीपत में तो मैट्रो आएगी ही, मौका मिला तो खरखौदा में भी बवाना से जोड़ते हुए मैट्रो की सीटी बजाने का काम करेंगे।

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिहं हुड्‌डा यहां खरखौदा हलके के गांव में रोड शो के बाद सोनीपत शहर में रोड शो को संबोधित कर रहे थे। हुड्‌डा ने कहा कि इस बार का चुनाव सोनीपत के लिए बेहद खास है। यह इलाके की चौधर और विकास की पटकथा लिखेगा, साथ में यह भी तय करेगा कि कुछ महीने बाद हरियाणा में राज कौन करेगा। इसलिए आप वोट करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि वोट खराब ना हो। उन्होंने बुजुर्गों को इंगित करते हुए कहा कि वह उनकी तकलीफ को भली प्रकार से समझते हैं। इसलिए इस बार थारा राज बणते ही, खाट पर बैठे बुजुर्ग को पैंशन देने का काम करेंगे। ताकि बैंक की लाइन में ना लगना पड़े।

सोनीपत तक लेकर आएंगे मैट्रो ट्रेन
इधर, शहर के लोगों से रूबरू होते हुए हुड्‌डा ने कहा कि उनका सपना था कि दिल्ली को चार ओर से घेरे हुए हरियाणा के हर कोने में मैट्रो ट्रेन की सेवा पहुंचे। लेकिन सोनीपत में यह काम अधूरा रह गया था। इस बार सत्ता में आते ही सबसे पहले सोनीपत में मैट्रो ट्रेन आएगी और इसकी सिटी बवाना के रास्ते खरखौदा तक बजाने का काम कभी करेंगे। उन्होंने व्यापारियों से रूबरू होते हुए कहा कि कांग्रेस राज आने पर जीएसटी का सरलीकरण किया जाएगा, ताकि व्यापारी भाइयों को कोई तकलीफ ना हो। शहर में पहुंचे हुड्‌डा को लोगों ने सिर आंखों पर बैठाया और करीब 40 से अधिक स्थानों पर उनका स्वागत और सम्मान किया गया।

हुड्‌डा का रथ शहर के जिस इलाके से गुजरा, वहीं पर उनका सम्मान हुआ और समर्थन का भरोसा लोगों ने दिया। हुड्‌डा ने भावुक होकर कहा कि अगर वो भी सोनीपत की भलाई नहीं कर सकते, तो फिर दूसरा कोई भी उनका हिमायती नहीं हो सकता है। उन्होंने दोहराया कि सोनीपत उनकी एक आंख है, तो रोहतक दूसरी। उन्होंने कहा कि उन्हें भली प्रकार से पता है कि सोनीपत इलाके में क्या-क्या काम बकाया है, इस बार मौका मिलते ही इस इलाके के कर्ज को उतारने का काम करेंगे।

सुसराल में दामाद का हुआ अभूतपूर्व सम्मान
इससे पहले खरखौदा हलके में दहिया गोत्र के गांव में भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा का अभूतपूर्व सम्मान और स्वागत किया गया। एक-एक गांव को पार करने में हुड्‌डा को लंबा समय लगा। महिलाओं ने मंगल गीत गाकर बटेऊ का सम्मान किया, तो बुजुर्गोँ ने आशीवार्द और युवाओं ने जोश के साथ नारे लगाए। इस सम्मान से अभिभूत भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कहा कि इलाके ने हमेशा उनको मान दिया है और वह सूद समेत उनका हक उन्हें लौटाने का काम करेंगे।
 

Naveen Dalal