हुड्डा का BJP सरकार पर तंज, कहा- पेट्रोल-डीजल से कमाई न करके GST के दायरे में लाए

1/28/2018 4:00:45 PM

चंडीगढ़(ब्यूरो): पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पेट्रोल-डीजल की आसमान छू रही कीमतों के लिए बाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया। हुड्डा ने कहा कि  इस बेतहाशा वृद्धि से सरकार अपना खजाना भर रही है। पेट्रोलियम मंत्रालय के आंकड़ों के हिसाब से ही अब तक भाजपा सरकार ने 5.97 लाख करोड़ रुपए की कमाई की है। जबकि इस कमाई का लालच छोड़कर इन उत्पादों को तुरंत जीएसटी के दायरे में लाया जाना चाहिए। 

हुड्डा ने कहा कि अंतर राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें यूपीए सरकार की तुलना में आधी रह गई हैं। जबकि लोगों को पेट्रोल-डीजल पहले से भी महंगा मिल रहा है। कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने जब जीएसटी बिल बनाया था तो बिजली, रियल एस्टेट और पेट्रोलियम उत्पादों को भी उसमें शामिल किया था लेकिन मौजूदा भाजपा सरकार ने इन्हें जीएसटी से बाहर रखा है।