रैली के बहाने हुड्डा ने भरी चुनावी हुंकार, दलितों को दिया बड़ा प्रलोभन(video)

11/26/2017 7:19:02 PM

फतेहाबाद(रमेश भट्ट ):दलित पंचायत तो बहाना है, असली मकसद तो सत्ता में आना है। जी हां यह पंक्तिया भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा फतेहाबाद में आयोजित की गई दलित पंचायत पर सटीक बैठती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हरियाणा में दलित वोट बैंक जो कि करीब 10 फीसदी है, पर हुड्डा अपनी पकड़ बनाए रखना चाहते हैं। इसलिए तो हुड्डा साहब ने सरकार बनने पर दलितों के कर्जे माफ करने और दलितों को मुफ्त बिजली देने का ऐलान भी कर दिया।

फतेहाबाद के दलित सम्मेलन में मुख्य अतिथि रहे भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि 2019 में कांग्रेस की सरकार बनने पर दलितों का कर्ज माफ किया जाएगा और उन्हें मुफ्त बिजली दी जाएगी। 

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को आयोजित हुए दलित पंचायत सम्मेलन में नोटबंदी और G.S.T. को लेकर भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी और G.S.T से देश में रोजगार उद्योग खत्म हुअा है जिसका चीन को सबसे अधिका फायदा हुअा है और उसका आयात बढ़ा है। भाजपा के लिए G.S.T  का पूरा मतलब बताया। G से गई, S से सरकार, T से तुम्हारी। हालांकि इस सम्मेलन के संपन्न होने के बाद हुड्डा मीडिया से बचते नजर अाए।