नहर में लापता हुए युवकों का मामला, परिजनों से मिलने पहुंचे हुड्डा (VIDEO)

1/21/2018 10:28:00 PM

सोनीपत(पवन राठी): बीती देर रात रोहतक के सांपला के रहने वाले पांच छात्र सोनीपत के मुरथल ढाबा पर खाना खाने निकले थे लेकिन सोनीपत के रोड गांव के पास तेज रफ्तार के कारण उनकी कार यमुना लिंक नहर में गिर गई जिसमें एक छात्र की मौत हो गई जबकि तीन अभी भी लापता है। परिजनों को सांत्वना देने पक्ष और विपक्ष के आला नेता पहुंच रहे हैं। पहले सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर और उसके बाद आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद और इनके बाद पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहुंचे।

उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार को चाहिए की जल्द से जल्द पानी को बंद करवाकर लापता युवकों की तलाश की जाए। अभी तक लापता युवकों का पता नहीं चलने से गुस्साए परिजनों ने रोहतक-सोनीपत रोड जाम कर दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने लोगों को समझा बुझाकर जाम को खुलवाया। आपको बता दें कि लापता हुए युवकों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। हालांकि जिला प्रशासन युवकों को तलाशने में पूरी कोशिश कर रहा है।