शिक्षा के निजीकरण और छात्रहितों पर कुठाराघात सहन नहीं करेगी हसला

punjabkesari.in Sunday, Aug 12, 2018 - 03:14 PM (IST)

चंडीगढ़ (ब्यूरो): एस.सी.ई.आर.टी. गुडग़ांव द्वारा जे.बी.टी. कोर्स में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार 21 डाइट में से किसी भी डाइट में एडमिशन नहीं होगा। 4 डाइट और 2 गैटी में सिर्फ 400 स्टूडैंट्स ही दाखिला ले सकेंगे, जबकि 351 सैल्फ फाइनैंस इंस्टीच्यूशन में 19100 स्टूडैंट्स का दाखिला हो सकेगा। हरियाणा स्कूल लैक्चरार्स एसोसिएशन (हसला) ने इस फैसले का विरोध किया है। हसला के राज्य प्रधान दयानंद दलाल और प्रदेश संरक्षक बीर सिंह राणा ने कहा कि इससे प्राध्यापकों के पदों पर कुठाराघात होगा। इसको सहन नहीं किया जाएगा। 
 

दयानंद दलाल ने कहा कि इससे बच्चों का आॢथक शोषण होगा, अभिभावकों को 34 से 40 गुना ज्यादा फीस का भुगतान तो करना ही पड़ेगा, साथ ही सत्र के बीच में प्राइवेट संस्थान अनाप-शनाप बहाने बनाकर अभिभावकों से लूट-खसोट करेंगे। हसला राज्य महासचिव कृष्ण कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षा के निजीकरण के प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे बच्चों के भविष्य के साथ तो खिलवाड़ किया ही जा रहा है, साथ ही प्राध्यापकों के पदों को भी डाइट से समाप्त करने की कोशिश की जा रही है। हसला राज्य प्रैस सचिव अजीत चंदेलिया और राज्य प्रधान दयानंद दलाल ने कहा कि हरियाणा स्कूल लैक्चरार्स एसोसिएशन की 17 अगस्त को होने वाली राज्य कार्यकारिणी की बैठक में इस फैसले के विरुद्ध आंदोलनात्मक कदम उठाया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static