यमुनानगर में खनन माफिया की गुंडागर्दी, डीएसपी को देखकर डंपर चालक सड़क पर पत्थर गिरा कर हुआ फरार

5/6/2023 10:02:31 PM

यमुनानगर सुमित): शहर के छछरौली थाना क्षेत्र में खनन माफिया द्वारा डीएसपी को रोकने के लिए ओवरलोड डंपर से सड़क पर पत्थर फेंक कर रास्ता रोक दिया गया। वहीं डीएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विभिन्न धाराओं में डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

इस मामले को लेकर डीएसपी नरेंद्र खटाना ने बताया कि वह अपने नायब रीडर के साथ ओवरलोडिंग की चेकिंग पर थे। इस दौरान पत्थरों से भरा एक ओवरलोड डंपर वहां से गुजरा, जिसे उनके नायब रीडर ने रोकने का प्रयास किया,लेकिन उसने डंपर को रोकने की बजाय और तेज गति से भगाना शुरू कर दिया और इस दौरान वह सड़क पर पत्थर फेंकता गया, ताकि रास्ता अवरुद्ध हो जाए। डीएसपी का कहना है कि इस मामले को गंभीरता से लिया गया और डंपर चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है।

वहीं पर एंटी करप्शन सोसाइटी के चेयरमैन ने कहा कि जिस तरह से आज ओवरलोडिंग ट्रक ने डीएसपी के रास्ते में पत्थर डालने का काम किया है। उसको देख कर लगता है कि कहीं ना कहीं खनन माफिया प्रशासन पर हावी हो रहा है और तावडू की तरह अब पुलिस भी सुरक्षित नहीं है।

                   (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)      

 

 

 

Content Editor

Ajay Kumar Sharma