सीएम सिटी की सड़कों पर गुंडागर्दी, घर जा रहे छात्रों पर दिन-दिहाड़े हुआ हमला

5/17/2022 10:11:59 PM

करनाल(ब्यूरो): हरियाणा के करनाल जिले में बदमाशों ने घर जा रहे 3 छात्रों पर हमला बोल दिया और उनके साथ मारपीट की। इस हमले में तीनों छात्र घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो गाड़ियों को कब्जे में ले लिया। तलाशी के दौरान गाड़ियों से डंड़े-बिंड़े बरामद हुए हैं। 

सब इंस्पेक्टर चंदन सिंह ने बताया कि कारसा के रहने वाले तीन छात्र एक गाड़ी में सवार होकर अपने घर जा रहे थे। रास्ते में दो गाड़ियां और आई, जिनमें से एक गाड़ी को छात्रों की गाड़ी के आगे लगाकर दूसरी गाड़ी ने छात्रों की गाड़ी में पीछे से टक्कर मारी। इसके बाद मार-पिटाई की गई। फिर बदमाश कारसा वाले तीन लड़कों में से एक को उठाकर ले गए और आगे ले जाकर उसके साथ मारपीट की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। दोनों गाड़ियों की तलाशी पर पता चला कि गाड़ी के अंदर डंडे व अन्य हथियार मिले हैं। ऐसा लग रहा है कि यें झगड़े के इरादे से ही आए थे। शुरुआती जांच में यह मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है।  वहीं पुलिस ने 2 गाड़ियां तो कब्जे में लेकर मारपीट करने वाले युवकों की तलाश शुरू कर दी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

 

Content Writer

Vivek Rai