होडल में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने पति-पत्नी को रौंदा, दोनोंं की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 07:57 PM (IST)

होडल (हरिओम भारद्वाज) : होडल में नेशनल हाईवे-19 पर भीषण सड़का हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने ग्रिल तोड़ते हुए सर्विस रोड़ पर बाइक पर जा रहे पति-पत्नी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीर ने एक्सीडेंट की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए हैं। मृतकों की पहचान की होडल की श्याम कॉलोनी निवासी हरबंस और उनकी पत्नी सुमन के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को होडल के नेशनल हाईवे-19 पर हरबंस अपनी पत्नी के साथ सर्विस रोड़ की की साइड से बाइक से जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार ट्रक डिवाइडर पर लगी ग्रिल को तोड़ते हुए पहले पिकअप को टक्कर मार दी और उसके बाद बाइक सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दी। तेज रफ्तार ट्रक काफी दूर तक दोनों को घसीटते हुए ले गया। पति-पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से शवों को मुश्किल से बाहर निकाला।

PunjabKesari

सरकारी स्कूल में थे अध्यापक 

मृतकों के परिजनों ने बताया मृतक हरबंस गांव ग़हलब के सरकारी स्कूल में ड्राइंग अध्यापक था। होडल के गांव बेढ़ा पट्टी के रहने वाले थे और फिलहाल में होडल की श्याम कॉलोनी में रह रहे थे। परिजनों ने कहा कि ट्रक चालक नशे में धुत्त था। परिजनों आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। परिजनों में मातम का माहौल है।

मौके पर पकड़ा आरोपी

जांच अधिकारी राजेश कुमार ने नेशनल हाइवे पर हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं आरोपी ट्रक चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। मौके से शवों को निकलवाकर अस्पताल में भिजवाया। दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस केस में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static