अंबाला के 2 गांवों में घोड़ों में आई बीमारी, स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट

1/9/2021 5:11:59 PM

अंबाला(अमन):  हरियाणा में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग प्रदेश में किसी भी बीमारी को हलके में लेने के मूड में नहीं है। ताजा मामला अम्बाला के नारायणगढ़ के इलाके का है जहाँ पर लालपुर व और दो गांवों में घोड़ों के अंदर आई बीमारी के चलते स्वास्थ्य विभाग द्वारा वहां के घोड़ों व् लोगों के सैम्पलिंग ली गई है हालाँकि इसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकि है। 

जब सैम्पलिंग के बारे में घोड़ों के मालिक व् गांव के लोगों से पूछा गया तो उन्होंने किसी गंभीर बीमारी (  ग्लैंडर ) के होने से इंकार किया। उन्होंने कहा की सब कुछ ठीक ठाक है ऐसी कोई चिंता वाली बात नहीं है , हालांकि घोड़े के मालिक ने इसे किसी के द्वारा शिकायत करने का मामला बताया, जिस कारन यहाँ पर सैम्पलिंग हुई । कुछ भी हो स्वास्थ्य विभाग किसी भी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहता ! वैसे भी रिपोर्ट आने के बाद पता चल जायेगा की आखिर घोड़ों में आयी बीमारी कितनी खतरनाक है ! 

 

 

Isha