किसानों के लिए मील का पत्थर साबित होगा बागवानी अनुसंधान केंद्र, 21 को CM करेंगे शिलान्यास

8/19/2022 4:23:00 PM

चरखी दादरी(नरेंद्र): हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल आज चरखी दादरी के बाढड़ा विश्राम गृह में पहुंचे, जहां बताया कि गांव खरखड़ी में स्थापित होने वाला बागवानी अनुसंधान केंद्र दक्षिण हरियाणा के किसानों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। मंत्री दलाल ने बताया कि आगामी 21 अगस्त को मुख्यमंत्री मनोहर लाल बागवानी अनुसंधान केन्द्र का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को 21 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया।

 

लम्पी की रोकथाम के लिए टीकाकरण पर दिया जा रहा जोर

 

हरियाणा में बेकाबू हो रही लम्पी बीमारी को लेकर कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि यह बीमारी सरकार व पशुपालकों के लिए चिंता का विषय है। इसकी रोकथाम के लिए सरकार तत्परता के साथ काम कर रही है। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से चलाया जा रहा है। कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि पशुपालक भी सावधानी रखें व संक्रमित पशु को अन्य पशुओं से रखे अलग रखें। इसी के साथ पशुओं को मक्खी मच्छरों से बचाकर भी लम्पी से बचाव किया जा सकता है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Gourav Chouhan