अस्पताल में चल रही लूट, डेंगू के 6 दिन के इलाज की कीमत चार लाख 50 हजार(Video)

3/16/2018 2:32:00 PM

सोनीपत(पवन राठी): सोनीपत में स्थित गांव लिवासपुर निवासी एक किसान ने डीसी सीएमओं को शिकायत दी थी कि उसके बेटे के डेंगू के इलाज के मात्र 6 दिन के चार लाख 50 हजार रूपये लिए गए है। जिसके बाद सिविल सर्जन ने एक डाक्टरों की टीम के द्वारा जांच करवाई। जिससे पता चला कि इलाज में कमी है। 

जिसके बाद डीसी को जांच रिपोर्ट सौपी गई थी। लेकिन बहुत समय होने के बाद डाक्टरों पर कोई कारवाई न होने पर जगत सिहं ने कोर्ट का दरवाजा खटखटया है। जिसके बाद अब फिम्स अस्पताल के मालिक समेत 11 डाक्टरों पर कोर्ट के आदेश के बाद राई थाने में मामला दर्ज हो चुका है। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

गांव लिवासपुर निवासी जगत सिंह ने बताया कि बीते सितम्बर माह में उसने बुखार की शिकायत के चलते अपने बेटे को फिम्स अस्पातल में भर्ती करवाया था। जिसके बाद बार -बार प्लेट लेटस कम बताकर डॉक्टर पैसे लेते रहे। मात्र 6 दिन मेें कुल चार लाख 50 हजार रूपए लिए और इलाज भी सही नही किया गया।  

इस मामले में एएसपी डीके भारद्वाज ने बताया कि फिम्स अस्पातल के संचालक सहित 11 डाक्टरों पर मामला दर्ज हुआ है। जिनमें राजपाल जैन अनिल जैन और अन्य 9 डॉक्टर शामिल है। फिलहाल, पीड़ित को अदालत से न्याय की उम्मीद है।

Punjab Kesari