क्लर्क की बदतमीजी और अभद्रता देख अस्पताल स्टाफ ने किया हंगामा

7/24/2018 12:38:57 PM

झांसा(रणदीप रोड):  कुरुक्षेत्र के गांव झांसा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया। जब एक कर्मचारी की वजह से पूरे स्टाफ ने स्वास्थ्य सेवाओं को छोड़ अस्पताल में तालाबंदी कर दी। जिसके बाद डिप्टी सीएमओ जिला मुख्यालय से गांव झांसा पहुंचे और लोगों की शिकायत पर कार्रवाई की। उसके बाद ही कर्मचारी काम पर लौटे और स्वास्थ्य सेवाएं बहाल हुई।

दरअसल, स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एक क्लर्क की बदतमीजी और अभद्रता से पूरा अस्पताल का स्टाफ हंगामा कर रहा था और हर कोई उसकी शिकायत का रोना  मीडिया के सामने रोए जा रहा था। हद तो तब हो गई जब उसने स्टाफ व महिला कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी।

उसके खिलाफ पुलिस को शिकायत दी गई लेकिन कोई कार्रवाई ना बनते देख आखिर अस्पताल का पूरा स्टाफ धरने पर बैठ गया और अस्पताल को ताला लगा दिया। जब मामले की जानकारी जिला मुख्यालय सिविल सर्जन को लगी तो डिप्टी सीएमओ को भेजा गया।  

 

Rakhi Yadav