हरियाणा के इन शहरों में बनेंगे अस्पताल और मेडिकल कॉलेज,  सीएम सैनी ने किया ऐलान

punjabkesari.in Monday, Mar 17, 2025 - 05:07 PM (IST)

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर वित्त मंत्री अपना पहला बजट पेश किया। स्कूल शिक्षा विभाग की आवंटित राशि को 8.10% से बढ़ाकर 17,848.70 करोड़ रूपए किया गया।. उच्चतर शिक्षा विभाग की आवंटित राशि को 9.90% से बढ़ाकर 3874.09 करोड़ रूपये, आईटीआई विभाग की आवंटित राशि को 16.68% से बढ़ाकर 574.03 करोड़ रूपये का प्रस्ताव।

 2013-14 के मुकाबले हमारा संस्थागत प्रसव 85.7% से  बढ़कर 97.9% एवं पूर्ण टीकाकरण दर 85.7% से बढ़कर 92% हुई. मातृ मृत्यु दर 127 से घटकर 110, नवजात मृत्यु दर 26 से घटकर 19, शिशु मृत्यु दर 41 से घटकर 28 तथा  5 वर्ष से कम आयु के शिशुओं की मृत्यु दर 45 से घटकर 33 हुई. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की भावना पर सत्त प्रयास से जन्म के समय लिंग अनुपात 868 से बढ़कर 910 हुआ।


प्रदेश में 15 मैडिकल कॉलेज, 10 दन्त चिकिस्ता कॉलेज, 19 फिजियोथैरेपी कॉलेज, 111 नर्सिंग कॉलेजतथा 182 नर्सिंग स्कूल कार्यरत. पिछले 10 वर्षों में हमने एमबीबीएस की 1485 सीटें, पोस्टग्रेजुएट डिग्री एवंडिप्लोमा की 754 सीटें, डीएम एवं एमसीएच की 30 सीटें बढाई। आज प्रदेश में एमबीबीएस की 2185 सीटें, पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री एवं डिप्लोमा की 1043 सीटें तथा डीएम और एमसीएच की 37 सीटें हुई। पंचकूला में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान स्थापित किया, जिसमें आज 100 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। पंचकूला, पानीपत, फरीदाबाद, सोनीपत, पलवल, सिरसा, कैथल, महेन्द्रगढ़ के जिला अस्पतालों और मेडीकल कॉलेज नूंह में कुल 9 अति आधुनिक मातृ एंव शिशु स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित का प्रस्ताव।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static