Chandigarh Hotel Collapsed: चंडीगढ़ में नामी होटल की बिल्डिंग गिरी!, रेस्क्यू अभियान जारी
punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 04:05 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ शहर के किशनगढ़ इलाके में एक बड़ा हादसा हुआ। दरअसल यहां पर एक होटल अचानक गिर गया। होटल के मलबे में कई लोगों के दबने की आशंका जताई जा रही है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग, रेस्क्यू दल और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य तेजी से जारी है।
फिलहाल हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं या मारे गए हैं। अभी तक यह स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। होटल के गिरने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुटी हुई है और इलाके को घेर लिया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)