खाने का बिल मांगा तो दबंगों ने होटल संचालक पिता-पुत्र को बीच सड़क पर पीटा, 3 गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 03:05 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): शराब के नशे में धुत युवक से खाने का बिल मांगना एक होटल संचालक को भारी पड़ गया। युवक ने अपने साथियों को मौके पर बुलाकर होटल संचालक पिता-पुत्र की न केवल बेरहमी से बीच सड़क पर पिटाई की बल्कि उन्हें हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गई। इस घटना की शिकायत उद्योग विहार थाना पुलिस को दी गई गई। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप के मुताबिक, आरोपियों की पहचान डूंडाहेड़ा के रहने वाले अनीश (30), मनीष (28) तथा बनारस उत्तर प्रदेश के रहने वाले संदीप के रूप में हुई। आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ के दौरान सामने आया कि आरोपी अनीश का खाने के रुपए को लेकर होटल मालिक के साथ हाथापाई हो गई थी, जिसके चलते आरोपी अनीश ने अपने उपरोक्त साथी मनीष व संदीप व अन्य साथियों के साथ मिलकर होटल मालिक व उसके पिता के साथ मारपीट की व हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी देने की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आपको बता दें कि एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि यह हनुमान चौक पर एक होटल चलाता है। 18 सितंबर की देर रात करीब 12 बजे अनीश निवासी डूडाहेड़ा इसके होटल पर आया, जो शराब के नशे में था। अनीश ने होटल से खाना पैक करवाया और बिना रुपए दिए लौटने लगा, तब इसके द्वारा खाने के रुपए मांगने पर उसने गाली-गलौज की और इसके साथ हाथापाई करते हुए कहने लगा कि 25 मिनट में इसका अंजाम भुगतेगा यह कहकर वहां से चला गया।
थोड़ी देर बाद स्कूटी पर दो लड़के (मनीष व संदीप) के साथ आया और स्कूटी से उतरते ही इसको मारने लगे। इतने में पीछे से एक ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो गाड़ी आई, जिसमें से 4 - 5 व्यक्ति उतरे, जिनके हाथ ने लाठी डंडे थे, जिन्होंने आते ही इसे मारना-पीटना शुरू कर दिया। उनमें से एक व्यक्ति ने पिस्टल दिखाकर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उक्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।