लोकसभा चुनाव को लेकर घर-घर बेटी ने पिता के लिए किया प्रचार

4/23/2019 3:46:55 PM

रेवाड़ी(महिंद्र): चुनाव आयोग ने लोकसभा आम चुनाव 2019 में 100 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा है, वहीं दूसरी ओर हर प्रत्याशी दिन प्रतिदिन मतदाताओं को लुभाने के लिए विभिन्न रोचक गतिविधियों व रैलियों कर रहा है। शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण तक लोगों को 12 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है।ऐसे में अपने पापा की जीत सुनिश्चित करने के लिए घर-घर जाकर आरती राव प्रचार कर रही है।

वहीं आज प्रचार के दूसरे दिन खडग़वास, चांदावास, गंगायचा जाट आदि गांवों के दौरे कर जनसभाओं को संबोधित किया तथा ग्रामीणों से गुरूग्राम लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील भी की।साथ ही ग्रामीणों ने भी उनक पगड़ी पहनाकर तथा फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया है।इस मौके पर आरती राव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बीजेपी सरकार और राव इंद्रजीत सिंह ने अपने कार्यकाल में इलाके के लिए जो विकास कार्य कराए हैं, उसे देखते हुए हर गांव में पहुंचने पर उन्हें लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है।



जिससे यह कहने से इंकार नहीं किया जा सकता कि राव इंद्रजीत सिंह इस बार फिर जनता के आशीर्वाद से सांसद बनकर देश की सबसे बड़ी पंचायत में पहुंचेंगे।उन्होंने कहा कि बीजेपी शासन में महिला सुरक्षा को लेकर भी अनेक कदम उठाए गए, जिनमें दुर्गा शक्ति ऐप के अलावा उज्जवला जैसी योजना प्रमुख हैं।वहीं आरती राव ने विपक्ष पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे कार्य पहले किसी सरकार में कभी नहीं हुए हैं।

kamal