कैसे शुरू हुई थी पत्रकारों की पेंशन, मंत्री कृष्ण बेदी ने किया खुलासा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 03:36 PM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन लगातार पत्रकारों के कल्याण और सहयोग के लिए काम कर रही है। इसी क्रम में आज यमुनानगर में 3 पत्रकारों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई। इस अवसर पर हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, अनुसूचित जातियां एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री कृष्ण  बेदी ने पीड़ित पत्रकारों को  चेक प्रदान किए। 

यमुनानगर में मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के महासचिव सुरेंद्र मेहता के निवास पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री कृष्ण बेदी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारों की पेंशन बढ़ाने के मुद्दे को वह मुख्यमंत्री के समक्ष उठाएंगे। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का महत्वपूर्ण अंग हैं और उनके हितों की रक्षा करना सरकार की जिम्मेदारी है। मंत्री ने एसोसिएशन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कदम पत्रकारों को न केवल आर्थिक सहयोग प्रदान करते हैं बल्कि उनके मनोबल को भी बढ़ाते हैं।

 एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर धरनी ने कहा कि यदि किसी पत्रकार के साथ दुर्घटना घटती है तो एसोसिएशन तुरंत सक्रिय होकर उनकी मदद करती है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी यह संगठन पत्रकारों के अधिकारों और सुरक्षा के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा। इस मौके पर उन्होंने मंत्री कृष्ण बेदी से अनुरोध किया कि वे पत्रकारों की आवाज को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने में सहयोग करें। विशेष रूप से उन्होंने आग्रह किया कि पत्रकारों की पेंशन, जो वर्तमान में 15,000 रुपये है, उसे बढ़ाकर 30,000 रुपये किया जाए, ताकि सेवानिवृत्त पत्रकार अपने परिवार का पालन-पोषण सम्मानजनक तरीके से कर सकें।

कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रदेश महासचिव सुरेंद्र मेहता के निवास स्थान पर किया गया। इस मौके पर मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर धरनी भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों के लिए हर साल 10-10 लाख रुपये का बीमा कराया जाता है, जिससे किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में पत्रकारों के परिवार को आर्थिक सहायता मिल सके। उन्होंने कहा कि संगठन की प्राथमिकता पत्रकारों और उनके परिवारों की सुरक्षा और भलाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static