नए वायरस HMPV से हरियाणा में कितना असर पड़ेगा, पढे़ं स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा
punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 05:59 PM (IST)
चंड़ीगढ़ : कोविड-19 के बाद एक बार फिर नए वायरस ने दस्तक दी है। इस नए HMPV वायरस को लेकर प्रदेश में भी डर का माहौल है। जिसको लेकर हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कहा है कि प्रदेश के लोगों को वायरस से डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि हरियाणा स्वास्थय विभाग पूरी तरह से अलर्ट है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हरियाणा में HMPV से संक्रमण का कोई केस नहीं है। उन्होनें कहा, प्रदेश के सभी सिविल सर्जन को इन्फ्लूएंजा, एचएमपीवी, आरएसवी एवं सांस से संबंधी अन्य बीमारियों के इलाज के लिए उचित प्रबंध करने के दिए निर्देश हैं। हरियाणा के सभी सिविल सर्जन को इस बारे में एडवाइजरी जारी गई है। हरियाणा सरकार पूरी तरह से मुस्तैद है।
कितना खतरनाक है जानें
HMPV भी सांस संबंधी समस्याएं लोगों में पैदा करता है, लेकिन यह कोविड-19 की मुकाबले कम खतरनाक है। कोरोना वायरस की तरह यह भी एयरबोर्न वायरस है, लेकिन इसके संक्रमण का दायरा कोविड-19 से कम होती हैं।
HMP वायरस कैसे फैलता है
खांसने, छींकने, या संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से एचएमपीवी वायरस फैलता है। संक्रमित सतह को छूने और फिर अपनी आंख, नाक, या मुंह को छूने से भी संक्रमण फैल जाता है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)