इस राज्य में महिलाओं को मिलेंगे 2100 रुपये, जानिए कैसे करें APPLY
punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2025 - 03:09 PM (IST)
डेस्कः हरियाणा सरकार की ओर से आगामी बजट में लाडो लक्ष्मी योजना को लागू कर सकती है। इस योजना के तहत सरकार लड़कियों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है। ऐसे में सरकार की ओर से लड़कियों के जन्म को बढ़ावा देना और उनके भविष्य को सुरक्षित करना है। इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। यहां आपको योजना से संबंधित सारी आवश्यक जानकारी देने जा रहे हैं।
इनको मिलेगा लाभ
इस योजना का लाभ केवल हरियाणा में जन्मी लड़कियों को मिलता है।
परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से कम रुपये होनी चाहिए।
केवल बीपीएल और कमजोर वर्ग के परिवार इस योजना के पात्र हैं।
जरूरी दस्तावेज
लड़की का जन्म प्रमाण पत्र।
माता-पिता का आधार कार्ड।
परिवार पहचान पत्र (PPP)।
बीपीएल कार्ड या आय प्रमाण पत्र।
योजना में ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
ऑफलाइन ऐसे करें आवेदन
अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र, सरकारी अस्पताल, या ब्लॉक कार्यालय से आवेदन फॉर्म लें। या फिर फॉर्म हरियाणा सरकार की आधिकारिक वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है।
आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी जैसे लड़की का नाम, जन्म तिथि, माता-पिता की जानकारी, और बैंक खाते का विवरण सही-सही भरें।
इसके बाद जरूरी दस्तावेज लड़की का जन्म प्रमाण पत्र, परिवार का बीपीएल कार्ड या आय प्रमाण पत्र, माता-पिता का आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक की कॉपी और हरियाणा निवासी प्रमाण पत्र को सबमिट करें।
इसके बाद फॉर्म भरने और दस्तावेज जमा करने के बाद आंगनवाड़ी केंद्र या संबंधित ब्लॉक कार्यालय में जमा करें।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
हरियाणा सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://www.haryana.gov.in पर जाएं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)