छुट्टियों में ऐसे कैसे होगी ऑनलाइन पढ़ाई, ना ही मिले टेबलेट और ना ही मिली किताबें

5/30/2022 5:21:37 PM

जींद(अनिल): हरियाणा के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं। ऐसे में सरकार ने फैसला लिया था कि दसवीं और बाहरवी के बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जाएगी। जिसके लिए टेबलेट देने की घोषणाएं भी हुई । लेकिन जींद में अभी तक सभी बच्चों को टेबलेट नहीं मिले हैं। जिले में 25085 बच्चों में से अब तक 1500 को ही वितरित हुए है।

यही नहीं पहली से आठवीं की किताबें भी स्कूल में नहीं पहुंच सकी है। जिसके चलते विद्यार्थी गर्मी की छुट्टियों का काम कैसे करेंगे अब तक स्कूलों में अपने सहयोगी के पास मौजूद पुरानी किताबों के जरिए बच्चे काम करे थे लेकिन 1 जून से छुट्टी होने के बाद जिन बच्चों के पास किताब में नहीं है। वह कैसे काम कर सकेंगे। हालांकि, स्कूल संचालक 31 मई तक सभी बच्चों को टैब वितरित करने की योजना बना रहे हैं। ऐसे में योजना कब तक सफल होती है। ये देखने वाली बात होगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Vivek Rai