HSGPC Election: हरियाणा में मतदान जारी, आज ही आएगा रिजल्ट

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 02:30 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव आज पूरे हरियाणा में हो रहे हैं सुबह 8:00 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हुई और शाम 5:00 बजे तक वोट डाले जा सकते हैं। शाम 7:00 बजे तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। 

सिरसा (सतनाम सिंह): इसी दौरान सिरसा में भी कड़ाके की ठंड के बावजूद लोग वोट डालने पहुंच रहे। हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी के आम चुनाव को सुचारू रूप से करवाने के लिए जिले के सभी 9 वार्डों में 94 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिला के सभी वार्डों में कुल 71491 मतदाता हैं। वही चुनाव के मध्य नजर धारा 163 लागू की गई है। सिटी थाना इंचार्ज सत्यवान ने बताया कि सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं वहीं यदि आपात स्थिति होती है तो उसके लिए रिजर्व फोर्स भी लगाई गई है। 

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता): हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी के प्रदेश में चुनाव जारी है। इसके लिए प्रदेश भर के अलग-अलग जिलों में अलग-अलग वार्ड स्थापित किए गए हैं। सुबह सवेरे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का आना जारी है। जहां मतदाता उत्साहित है वहीं सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी तरह के यहां सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।

करनालः हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव को लेकर आज सुबह से ही वोटिंग प्रक्रिया जारी है। करनाल में कुल चार वार्ड है जिसमें 16,17,18 और 19 वार्ड है जहां पर 17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है और सुबह से ही वोटिंग प्रक्रिया जारी है और शांति पूर्ण तरीके से सभी जगह पर वोटिंग हो रही है और वोट करने वाले की वीडियो ग्राफी भी की जा रही है सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त हैं। बता दें कि करनाल में कुल चार वार्डो पर वोटिंग प्रक्रिया चल रही है जिसमें नीलोखेड़ी वार्ड 16 में 10 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं जिसके मतदाता 9448 है और तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। वहीं वार्ड नंबर 17 निसिंग में 15 बूथ बनाए गए है जिसमें 17507 मतदाता है और 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। वार्ड नंबर 18 असंध में 13 पोलिंग बूथ बनाएगए हैं जिसमें 11228मतदात और 4 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। वार्ड नंबर 19 में 6 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static