व्यक्तिगत राजनीति चमकाने पर हटाए गए HSGPC के अध्यक्ष जगदीश झींडा(VIDEO)

8/25/2018 8:47:38 PM

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष पद से जगदीश झींडा को हटा दिया गया है। रोहतक में आज हुई कमेटी की कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस बारे में प्रस्ताव पास किया गया। बैठक में कमेटी के 38 में से 28 सदस्यों ने शिरकत की। बैठक की अध्यक्षता कमेटी के लीगल सैल के प्रमुख एवं प्रवक्ता चनदीप सिंह खुराना ने की।

प्रवक्ता चनदीप सिंह खुराना ने कहा कि हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी गुरूद्वारों की सेवा के लिए बनी थी, न कि किसी राजनीतिक मकसद के लिए। लेकिन झींडा इस कमेटी का अपनी व्यक्तिगत राजनीति चमकाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 15 दिन बाद नया प्रधान चुना जाएगा।



कमेटी के वरिष्ठ सदस्य दीदार सिंह नलवी ने कहा कि पिछले 4 साल से कुप्रबंधन चल रहा है। जिसे ठीक करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जगदीश सिंह झींडा को सर्वसम्मति से प्रधान बनाया गया था, लेकिन उन्होंने अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी नहीं निभाई। वरिष्ठ सदस्य करनैल सिंह ने कहा कि झींडा ने कमेटी के नाम अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए इस्तेमान किया। कमेटी का गठन 4 साल पहले कांग्रेस के शासनकाल में हुआ था।

बैठक में दीदार सिंह नलवी, करनैल सिंह, सतपाल सिंह, अमरीक सिंह, जीत सिंह खालसा, हरपाल सिंह पाली, सुरजीत सिंह एडवोकेट, जगजीत सिंह, विरवैर सिंह, जसवंत सिंह, गुरचरण सिंह, जसबीर सिंह भाटी, अजमेर सिंह, मोहनजीत सिंह, हरभजन सिंह, अमरइंद्र सिंह, बलदेव सिंह, सरताज सिंह, मंजीत सिंह, प्रभजीत सिंह, मनिंद्र पाल सिंह, अपार सिंह, राणा कौर भट्टी, भूपेंद्र सिंह जौहर, भूपेंद्र सिंह असंध, सुरेंद्र सिंह और साहिब सिंह मौजूद थे।

Shivam