HSGPC के नवनिर्वाचित सदस्यों ने दसवीं पातशाही गुरुद्वारा साहिब में की मीटिंग

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 08:38 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह): हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव में जीत हासिल करने वाले "सर्व सांझा पथक दल" के मेंबरों की एक मीटिंग सिरसा के दसवीं पातशाही गुरुद्वारा साहिब में हुई। इस मीटिंग में सर्व सांझा अपन तक डाल के संयोजक सुखविंदर सिंह खालसा सहित जीत हासिल करने वाले 12 मेंबर शामिल रहे। इस मीटिंग में आगे की रणनीति को लेकर विचार विमर्श हुआ वही सर्व सांझा पथक दल के मेंबर प्रकाश सिंह साहू वाला वह संयोजक सुखविंदर सिंह खालसा ने बताया कि मीटिंग में फैसला लिया गया है कि सभी 12 मेंबर सिख सिद्धांतों को लेकर एकजुट होकर रहेंगे । 

इस मौके पर सर्व सांझा पथक दल के जीत हासिल कर चुके उम्मीदवार प्रकाश सिंह साहू वाला ने कहा कि आज की मीटिंग में सभी 12 मेंबरों ने एकजुट होने का फैसला किया है वहीं उन्होंने कहा कि आगे की रणनीति के लिए दो दिन बाद एक मीटिंग रखी गई है जिसमें आगामी फैसले लिए जाएंगे वहीं उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से जो हरियाणा से गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पहले मेंबर बनाए गए थे उनमें वह भी शामिल थे लेकिन वे खुद सरकार के सिद्धांतों पर नहीं चले।  लेकिन जो प्रधानगी  या अन्य  पदों के लिए सरकारी सिद्धांतों पर चले वह सभी चुनाव हार चुके हैं । 

वहीं, सर्व सांझा पथक दल के संयोजक सुखविंदर सिंह खालसा ने कहा कि आज उनके जो 12 मेंबर जीते हैं उनको लेकर एक मीटिंग हुई जिसमें यह फैसला लिया गया कि सभी सिख सिद्धांतों को लेकर एकजुट रहेंगे सुखविंदर सिंह खालसा ने कहा कि उनका मुद्दा प्रधान की लेना नहीं है बल्कि सिख सिद्धांतों की रक्षा करना पंजाबी मां बोली को पहला देना और पंजाबी को लागू करवाना वीआईपी कल्चर खत्म करना ,  वही हेल्थ को लेकर चेरिटेबल हॉस्पिटल खोलना उनकी प्राथमिकता रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static