हेरोइन डिलीवरी करने आया था तस्कर, HSNCB ने किया काबू
punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 09:02 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): हेरोइन का ऑर्डर लेकर आए एक तस्कर को काबू करने में हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एचएसएनसीबी) की गुरुग्राम यूनिट को सफलता हाथ लगी है। अंतर्राज्यीय हेरोइन तस्कर एक कंसाइनमेंट की डिलीवरी करने सेक्टर-57 में आया था। सूचना के आधार पर ब्यूरो की टीम ने आरोपी को पकड़ा और उसके पास से 9 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। टीम ने आरोपी के खिलाफ सेक्टर-56 थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(बी)(2)(बी) मामला दर्ज कर लिया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
ब्यूरो की टीम को तस्कर के बारे में सूचना मिली थी। सूचना पर टीम सेक्टर-57 में पहुंची। टीम ने मौके से मोंटू शेख निवासी जनपद मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया ,आरोपी के पास नौ ग्राम हेरोइन बरामद की गई। प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि आरोपी हेरोइन की छोटी-छोटी पुड़ियां बनाकर आगे सप्लाई करता था। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी से आपूर्ति नेटवर्क और इस धंधे में शामिल अन्य सहयोगियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए गहन पूछताछ जारी है।