हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन ने जीएम रोडवेज को लगाई फटकार, जाने वजह

4/10/2024 5:55:17 PM

गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव दौरे पर आए हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन पी राघवेंद्र राव आज जीएम रोडवेज अभिनव गोयल पर भड़क उठे। रोडवेज बस अड्डे में गंदगी मिलने और यहां सफाई व्यवस्था दुरुस्त न होने को लेकर उन्होंने जीएम रोडवेज को लताड़ लगाई। उन्होंने कहा कि रोडवेज बस अड्डा परिसर में सफाई कराना रोडवेज की जिम्मेदारी है। ऐसे में वह नगर निगम को सफाई के लिए पत्र लिखने की बात कहकर अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हट सकते। वहीं, बस अड्डे की बिल्डिंग को तोड़ने के बाद सी एंड डी वेस्ट के निस्तारण को लेकर जब चेयरमैन ने जीएम से जवाब मांगा तो उन्होंने ठेकेदार द्वारा अपने स्तर पर निस्तारण करने की बात कही जिसके बाद उन्होंने जीएम की जिम्मेदारी तय की है कि वह सुनिश्चित करेंगे कि सी एंड डी वेस्ट नगर निगम के बसई प्लांट में ही भेजा जाए।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

चेयरमैन ने जीएम रोडवेज से कहा कि ठोस कचरा प्रबंधन नियम के तहत बस स्टैंड बल्क वेस्ट जनरेटर की श्रेणी में आता है। नियम के तहत उन्हें स्वयं के स्तर पर अपने ही परिसर कचरे का निष्पादन करना होता है। उन्होंने कहा कि महाप्रबंधक एक सप्ताह में बस स्टैंड परिसर से मलबा व कूड़ा उठवाकर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि आदेशों की पालना नहीं करने की सूरत में संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लघु सचिवालय के आसपास की सफाई व्यवस्था से उन्होंने संतुष्टि जाहिर की तथा नगर निगम गुरुग्राम द्वारा शहर में पिछले कई दिनों से चलाए जा रहे विशेष सफाई अभियान की सराहना की। उन्होंने निगमायुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ से कहा कि वे आगे भी सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाए रखें। सेक्टर-29 का निरीक्षण करते हुए उन्होंने सीएंडडी वेस्ट डंपिंग पर लगाम लगाने की हिदायत दी।

 

चेयरमैन ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सेक्टर-29 के हालात भी कुछ इसी तरह के होते नजर आ रहे हैं। हालांकि प्राधिकरण के अधिकारियों ने सेक्टर-29 में खाली जमीन पर पड़े सी एंड डी वेस्ट को लेकर योजना बनाए जाने की बात कही जिस पर उन्होंने इस योजना पर तेजी से काम करने के निर्देश दिए हैं। 


सेक्टर-29 स्थित जिमखाना क्लब में विभिन्न विभागों के अधिकारियों, आरडब्ल्यूए तथा पर्यावरणविदों से गुरुग्राम को स्वच्छ, सुंदर, हरा-भरा व एनवायरनमेंट फ्रेंडली शहर बनाने के लिए सुझाव लिए गए तथा एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार करके सभी को साथ लेकर संयुक्त टीम के रूप में काम करने का आह्वान किया गया। उन्होंने कहा कि हम सभी को एक टीम के रूप में संयुक्त प्रयास करने की आवश्यकता है। इसके लिए क्षेत्र वाइज लोगों को साथ लेकर योजना बनाकर कार्य करें। बैठक में सशक्त नागरिक केन्द्रित समिति बनाने का भी निर्णय लिया गया।

नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बैठक में बताया कि पिछले कई दिनों से सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए विशेष अभियान निगम द्वारा चलाया जा रहा है। इसके तहत कूड़े, मलबे व हॉर्टिकल्चर वेस्ट का उठान सुनिश्चित करने के साथ ही सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है, जिसमें नागरिकों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा बसई में 300 टन प्रतिदिन निष्पादन क्षमता का सीएंडडी प्लांट चल रहा है, जिसकी क्षमता को बढ़ाकर 1000 टन प्रतिदिन करने का प्रस्ताव मंजूरी के लिए भेजा हुआ है। विभिन्न क्षेत्रों पर पड़े सीएंडडी वेस्ट को उठान के लिए एक अन्य अलॉटमेंट की मंजूरी के लिए सरकार को भेजा गया है। उन्होंने कहा कि बल्क वेस्ट जनरेटरों को ठोस कचरा प्रबंधन नियमों की पालना सुनिश्चित करवाने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। इसके तहत एक रजिस्ट्रेशन पोर्टल बनाया गया है तथा विशेष टीमों का गठन किया गया है।

 

ये टीमें बीडब्ल्यूजी के यहां जाकर उन्हें प्रशिक्षित करने के साथ ही जागरूक भी करेंगी। बीडब्ल्यूजी को तकनीकी सहायता उपलब्ध करवाने के लिए दक्ष एजेंसियां एंपैनल की गई हैं। उन्होंने बताया कि सडक़ों की सफाई रात्रि के समय 13 स्वीपिंग मशीनों से की जा रही है, जिसकी निगरानी को और भी अधिक सुदृढ़ किया गया है। बंधवाड़ी में होने वाली आग की घटनाओं पर काबू करने के लिए वहां पर एक विशेष दमकल वाहन की नियुक्ति की गई है। विभिन्न स्थानों पर कूड़े में आग लगने की घटनाओं की निगरानी बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा कि सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंटों की चारदीवारी करवाई जाएगी तथा डिसेंट्रलाइज्ड कचरा प्रबंधन के लिए साइट की पहचान कर रहे हैं।

Content Editor

Pawan Kumar Sethi