HSSC Group C Bharti Cancel: युवाओं को बड़ा झटका, हरियाणा में ग्रुप C के के 8,653 पदों पर भर्ती रद्द, सामने आई ये वजह
punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 03:16 PM (IST)

HSSC Group C Bharti Cancel: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने ग्रुप C के 8,653 पदों पर निकाली गई सरकारी भर्ती रद्द कर दी हैं। कमीशन ने इन भर्तियों के विज्ञापन वापस लेने का आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। हरियाणा सरकार के 16 मई के आदेश के अनुसार, ये भर्ती विज्ञापन वापस लिए गए हैं और CET-2025 के परीक्षा के बाद इन पदों के लिए नया विज्ञापन जारी किया जाएगा। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि रद्द की गई भर्तियों के लिए पहले से पात्र माने गए उम्मीदवारों को नए विज्ञापन में भी पात्र माना जाएगा। वहीं, ग्रुप C के 133 पदों की भर्ती जारी रहेगी।
भर्तियों के रद्द होने के पीछे वजह
करीब 8,653 पदों की भर्तियां विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 2024 में निकाली गई थीं। इस पर विपक्षी दलों ने सवाल उठाए और यह मामला विवादों में आ गया। इसी कारण सरकार ने ये भर्तियां रद्द करने का निर्णय लिया है।
CET परीक्षा में भी हुआ संशोधन
सरकार ने CET-2025 परीक्षा के लिए नियमों में संशोधन किया है। पहले जहां 4 गुना उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाता था, अब इस संख्या को बढ़ाकर 10 गुना कर दिया गया है। इसका मकसद अधिक से अधिक युवाओं को भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने का मौका देना है। सरकार ने इन भर्तियों को वापस लेकर, नए नियमों के तहत फिर से विज्ञापन निकालने की तैयारी शुरू कर दी है ताकि पारदर्शिता और अधिक अवसर सुनिश्चित किए जा सकें।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)