HSSC Group-C : परीक्षा की डेट जारी, इन 6 जिलों में होंगे एग्जाम...आयोग ने जारी की ये गाइडलाइन

punjabkesari.in Thursday, Aug 15, 2024 - 12:08 PM (IST)

डेस्क: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप-सी के पदों 56 और 57 के लिए लिखित परीक्षा की डेट फाइनल कर दी है। दोनों ग्रुप के भर्ती के लिए  लिखित परीक्षा 17 और 18 अगस्त को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा राज्य के 6 जिलों पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल और पानीपत में आयोजित होने वाली है।बता दें कि इस परीक्षा में लगभग  45 हजार उम्मीदवार शामिल होंगे।

 इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए आयोग की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है। इस गाइडलाइन के अनुसार, उम्मीदवारों से कहा गया की परीक्षा केंद्रों में मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, छिपे हुए कैमरे और अन्य उपकरण न लेकर आएं। वहीं, महिला उम्मीदवारों से यह भी अनुरोध किया गया है कि वह बालियां, नाक की पिन या अन्य आभूषण न पहनकर आएं। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि यदि कोई भी उम्मीदवार परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static